successfully completed one year of lafzo ki kahani app

प्रिय लफ्जों की कहानी परिवार,

 

आज आपके इस प्यारे प्लेटफॉर्म की ऐप को एक साल पूरे हो गए हैं! यह एक बड़ा मील का पत्थर है और हमें गर्व है कि आप सभी के साथ जुड़कर हमने इसे हासिल किया है।

 

लफ्जों की कहानी की शुरुआत 8 अगस्त 2023 को हुई थी, जब हमारी वेबसाइट दुनिया में आई थी। तब से लेकर अब तक, हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आप सभी के समर्थन और विश्वास ने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

 

आज, लफ्जों की कहानी एक ऐसा मंच है जहां लेखक अपनी कहानियों, कविताओं और शायरी को बिना किसी शुल्क के प्रकाशित कर सकते हैं और पाठक अपनी पसंद की सामग्री पढ़ सकते हैं।

 

मैं विशाल रामावत, लफ्जों की कहानी के संस्थापक, आप सभी का धन्यवाद करता हूं कि आपने हमें अपने साथ जोड़ा है और हमारे सपने को साकार करने में मदद की है।

 

शुरुआत में हमारे सामने बहुत सारी परेशानी आई ऐप को लेकर धीरे-धीरे कर हमारी टीम ने हार नहीं मानी और हर दिन बेहतर करने की कोशिश करती रही और आगे भी करती रहेगी। 

 

लफ्जों की कहानी का एक समय ऐसा भी आया जब उसे चलाने के लिए एक ऐसे टीम मेंबर की जरूरत थी जो सही से सबको साथ लेकर चले, और हमने भरोसा बीरा मैम पर जताया।

 

बीरा मैम हमारे साथ शुरुआत से ही और जब हमने उन्हें लफ्जो की कहानी का काम उनके हाथ में दिया तब वह भी ज्यादा कुछ नहीं जानते थे पर उन्होंने उस पोजीशन को संभाला और हमें भरोसा जताया कि वह उसे बखूबी पूरा करेगी जो उन्हें दिया गया है और कभी भी उस पोजीशन का इस्तेमाल गलत नहीं करेगी। 

 

तब से लेकर आज तक बीरा मैम ने कभी भी हमें नाखुश नहीं किया और वह हर एक चीज को बखूबी निभा रही है। 

 

लफ्जों की कहानी में बीरा मैम टीम हेड है। बीरा मैम ने अपनी टीम को बेहतरीन से संजो कर रखा है जो हर काम में उनके साथ देती है। 

 

साथ ही हमारे टीम के कुछ साथी शिबरा मैम , जिग्नेश जी , गुंजन जी जो लगातार हमारा साथ देते रहते हैं हम उनका भी शुक्रिया अदा करते है और कुछ ऐसे भी हमारे साथी हैं या रह चुके हैं जो कभी भी किसी के सामने नहीं आए पर हमारा बहुत साथ दिया है हम हमेशा उन सभी के आभारी रहेंगे। 

 

हम आप सभी के बहुत-बहुत आभारी हैं जो आप लोग आज भी हमारे साथ हैं और उम्मीद करेंगे कि आगे भी रहेंगे। हमारा यह परिवार ऐसे ही बढ़ता रहे और आप सभी इसे ही खुश रहे।

 

आज जिसने भी लिखा होगा लफ्जों की कहानी की तरफ से उन सभी को ही 50-50 स्टार गिफ्ट के तौर पर दिए जाएंगे और आने वाले टाइम में हम सभी साथ मिलकर एक दिन जरूर पार्टी करेंगे !

 

 

आइए, हम आगे भी साथ चलते हैं और लफ्जों की कहानी को और भी बेहतर बनाते हैं।

 

धन्यवाद,

विशाल रामावत

संस्थापक, लफ्जों की कहानी


  • लाइब्रेरी

  • श्रेणी

  • लिखे

  • अपडेट

  • शॉप