लफ्जो की कहानी कॉन्टेस्ट - 1 

लफ्जो की कहानी कॉन्टेस्ट ~ 1 

 

कुछ दिन पहले लफ्जो की कहानी पर एक कॉन्टेस्ट शुरू हुआ था । जिसका उत्साह बहुत से लेखकों ✍🏻 में देखा गया और उन्होंने उसमें बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया । और आज वो घड़ी आ गई है जब लफ्जो की कहानी के कॉन्टेस्ट खत्म होने के बाद लंबे इंतजार ⏰ के बाद इस कॉन्टेस्ट का रिजल्ट आ गया है । कहानियां और कविताएं इतनी अच्छी थी कि हम एक को प्रथम , द्वितीय या तृतीय स्थान पर रख ही नहीं पाए । हमें एक साथ दो लेखकों को इन सभी स्थानों का हकदार बनाना पड़ा 🙏🏻 इसी के साथ जिन्होंने भी भाग लिया उनका भी हम आभार व्यक्त करते हैं और लफ्जो की कहानी पर निराश होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है । एक नई प्रतियोगिता का आरंभ हो गया है जिसका नाम है ~ कल्पना मंथन प्रतियोगिता ~ 1 । आप सब ने जितने उत्साह से भाग लिया हम आशा करते हैं आप इसी तरह हर प्रतियोगिता में आगे होकर भाग लेंगे । और साथ ही हम आप सब लफ्जो की कहानी की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं । 💌

 

 

📢 लफ्जो की कहानी कॉन्टेस्ट -1 ( कहानी विजेता) ~ 1 🏆 

        

      

 

🥇 प्रथम स्थान 

        नवजीवन 

 ( we all deserve a second chance ) 🎉

 लेखक : अनीता जांगड़ा 

 

 

 आगरा जंक्शन 🎉

लेखक : जूली बर्णवाल 

 

 

 

🥈 द्वितीय स्थान 

~ ख़ामोश तूफान 🎉

लेखक : ऋद्रांश

 

Magic of another world 🎉

लेखक : मनीषा साहू 

 

 

🥉 तृतीय स्थान : 

 इशक, जुनून और पागलपन 🎉

लेखक : लव बग

 

 

सुरा सुन्दरी और महाराज 🎉

 लेखक: निर्मेश

 

 

 

 

📢 लफ्जो की कहानी कॉन्टेस्ट- 1 ( कविता विजेता ) 🏆 

        

        

 

🥇 प्रथम स्थान : 

बंद किताब का राज 🎉

 लेखक: विवेक राठौड़ 

 

 

🥈 द्वितीय स्थान :  

अजनबी सा मेरा अक्स 🎉

लेखक: समृद्धि 

 

 

🥉 तृतीय स्थान :  

  एक थी दीवानी 🎉

  लेखक: सरस्वती 

 

 

बधाई हो आप सब लेखकों लफ्जो की कहानी के मंच पर अपनी कविताओं और कहानियों के जरिए एक स्थान बनाने के लिए । आप सबकी जीत के लिए लफ्जो की कहानी की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं । और धन्यवाद अपना सहयोग देने के लिए । अब बात करते हैं सर्टिफिकेट की वो जल्द से जल्द आपके एड्रेस पर भिजवा दिए जाएंगे । और प्राइज मनी दो लेखकों के बीच डिवाइड की जाएगी । आप सबकी कहानियां इतनी ज्यादा अच्छी थी कि रैंक निकालना ही बहुत मुश्किल था । परन्तु कुछ लेखकों ने रूल भी तोड़े हैं । आगे से कृपया करके उनका ध्यान दीजिएगा । रूल्स टूटने की वजह से और कहानियों में कुछ त्रुटि होने के पश्चात एडिटर जॉब ऑफर को रद्द कर दिया गया है । जैसे आप सब लेखकों की कहानियां हमारे मंच पर अच्छी होती जाएंगी हम सब आपको इस जॉब का आनंद बिना किसी कॉन्टेस्ट के देंगे । धन्यवाद ।🤍

 

 

शुभकामनाएं 

 

टीम

लफ्जो की कहानी


  • लाइब्रेरी

  • श्रेणी

  • लिखे

  • अपडेट

  • शॉप