कहने को तो प्रतियोगिता किसी को हराने का विषय नहीं है बल्कि अपने आप को सफल बनाने की एक नई सीढ़ी है । लफ्जो की कहानी हर बार लेखकों को अपना नाम बनाने के लिए और कुछ नया सीखने के लिए उनके लिए इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित करता रहा है । जिसमें बहुत सारे लेखकों ने आगे आकर हिस्सा लिया और अपनी लिखने की कला को दर्शाया है । आगे आकर लिखना और अपनी लिखने की कला को ही दर्शना ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और इसी बात का लफ्जो की कहानी सराहना करता है ।
लफ्जो की कहानी ने पिछले कुछ महीनों में दो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था " BEST NOVEL CREATIONS AWARD " & " BEST POEM CREATIONS AWARD " . जिसमें बहुत सारे लेखकों ने हिस्सा लिया और अपनी नई और अच्छी कविताओं को सबके सामने रखा किसी की कविता दिल को छू गई तो किसी की कविता थोड़े पल की खुशी दे गई । और इसी चीज का लफ्जो की कहानी आपका आभार व्यक्त करती है ।
तो अब बात करते है सबसे पहले " BEST POEM CREATIONS AWARD" की जिसके 30 विजेता निकालने थे । और लफ्जो की कहानी ने सब राइटर्स की हर कविता को ध्यान से देखते हुए उन्हें सिलेक्ट किया है ।
विजेताओं के नाम:-
1st position - अविनाश
2nd position - रजनी अरोड़ा
3rd position - गरिमा त्रिपाठी
4th position - चारु राणा
5- देव श्रीवास्तव
6- समृद्धि
7- गरिमा भंडारी
8- गोलू कुमार गुप्ता
9- विवेक राठौर
10- दीक्षा अग्रवाल
11- स्वीटी
12- शालिनी चौधरी
13- आंचलगुप्ता
14- आशा साहू
15- आरुषिठाकुर
16- प्रियंका हर्ष आनंद
17- स्पिरिचुअल लवर
18- निशा रानी
19- जिज्ञासा
20- रंजना बघेल
21- बीरा नेगी
22- केशव
23- हर्ष आनंद
24- निकेत सोनम
25- भूमिका नागर
26- शिबरा
27- रश्मि बागडे
28-लक्ष्मी कुमारी
29- मनु गिल
30- मुस्कान राय
BEST NOVELS CREATIONS AWARD - हमे इस बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि लफ्जो की कहानी पर इस प्रतियोगिता को कोई नहीं जीत पाया । ना ही किसी ने नोवलस के शब्द पूरे किए और जिन्होंने शब्द पूरे किए तो उनकी कहानी को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया । इसीलिए लफ्जो की कहानी ने इस कंपटीशन का कोई विनर नहीं निकाला।
लफ्जो की कहानी आप सबको आपकी जीत पर बधाई देता है और जिन्होंने भी लिखा उन सबको बधाई देता है । इस महीने के अंत तक सभी के डिजिटल सर्टिफिकेट उनकी मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। नीचे दी गई मिल आईडी पर आप सभी अपना नाम ओर एड्रेस के साथ लफ्जों की कहानी की आपकी प्रोफाइल का लिंक शेयर कर देना। और इसी के साथ लफ्जो की कहानी आगे भी ऐसी प्रतियोगिता करवाता रहेगा । आगे की जर्नी के लिए लफ्जो की कहानी की तरफ से आपको
ALL THE BEST .
Support - lafzokikahaniquery@gmail.com
Team
Lafzo ki kahani