तलाश ( A murder mistory )

client-img

तलाश ( A murder mistory )


गुमशुदा के पोस्टर हमें कई जगहों पर दीवारों पर चिपके दिखते हैं। ना जाने कितने गुमशुदगी के केस शहर के हर पुलिस स्टेशन में दर्ज होते हैं। कहीं कोई बूढ़ा गायब हो जाता है तो कहीं पर कोई बच्चा तो कहीं पर कोई जवान लड़की गायब हो जाती है। पर समय के साथ पुलिस स्टेशन में दर्ज इन सारे केसेज की फाइलें धुल के हवाले हो जाती है। कुछ को पुलिस ढूंढ लेती है तो कुछ की जिंदगियां ही गुमशुदगी में बीत जाती है। पर तब क्या हो जब कोई पुलिस वाला खुद ही गुमशुदा हो जाएं। वो भी अपने ही पुलिस साथी की आंखों के सामने। दो अंजान शख्स, एक स्माइली मास्क ओर तीन लाल बत्तियों वाली गाड़ी साथ में एक रहस्यमयी इंजेक्शन। आखिर क्यों गायब हुआ वो पुलिस वाला..!? कौन है जिसने गुमशुदा को ढूंढने वाली पुलिस को ही गुमशुदा बना दिया..!? क्या उस पुलिस ऑफिसर का साथी अपने साथी को ढूंढ पायेगा..!? सारे सवालों के जवाब तभी मिलेंगे जब होगी हर एक क्लू की तलाश.. ऐक ऐसी तलाश जो आगे बढ़ते बढ़ते ऐसी मर्डर मिस्ट्री बनेगी जो पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को ही हिलाकर रख देगी... क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल ओर रहस्यों से भरी कहानी तलाश (A murder mystery) जल्द शुरू हो रही है lafzokikahani पर...
: Deepti

3.33K

Views

5

Ratings

5 Hour

Duration


  • लाइब्रेरी

  • श्रेणी

  • लिखे

  • अपडेट

  • शॉप