Genre - पारिवारिक ! प्रेम सस्पेंस थ्रिलर इरोटिका और भी बहुत कुछ मिलेगा आपको इसमें _______________ प्रोमो एक लड़की सड़क पर भागती हुई जा रही थी उसने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ था और पूरे तरीके से दुल्हन के लिबास में सजी हुई थी !!भागते हुए वो एक लड़के से टकरा जाति है और उससे टकरा कर के गिरने ही वाली थी की तभी वो लड़का उसे अपनी बाहों में संभाल लेता है और उसके चेहरे को थप थपाते हुए उसे होश में लाने की कोशिश करता है !!मगर सब बेकार आखिर में वो उसे अपनी जी बाहों में उठा लेता है और उसे बाहों में लिए लिए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाता है ____________________ वही दूसरी तरफ एक लड़का एक लड़की के बहुत करीब खड़ा था और उसकी आंखों में आंखें डाल कर उसकी आंखों में कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा था वो लड़की उसे खुद से दूर करने की कोशिश कर रही थी मगर कर नही पा रही थी वो लड़का उसके चेहरे को अपने एक हाथ से पकड़ते हुए उसके चेहरे पर दबाव बनाते हुए कहता है .!!"मुझे बिलकुल नहीं पसंद है कोई मुझे न कहे तो अगली बार से याद रखिएगा मिसेज ठाकुर की आप ऐसी कोई हरकत ना करे जिससे डेविल किंग को गुस्सा आए .!!" और फिर वो उसके होठों को अपने होठों में भर कर deeply और वाइडली किस करने लगता है !!! ____________________ "तुम !!तुक भूल क्यों जाते हो की तुम चिलगोजे हो!!नही तुम नही मैं!!मैं क्यों भुल जाति हु की तुम चिल्गोजे हो!!पता नही बड़े पापा ने तुम्हे ये बिजनेस क्या सोच कर सौंप दिया .!!"एक लड़की एक लड़के पर चिल्लाते हुए कह रही थी "सोरी न प्रिंसेज अगली बार से नही होगा ऐसा कुछ.!!"वो लड़का उसे समझाते हुए कहता अहि वो लड़की उस लड़के को दीवार से सटा कर खड़ा करती है और उसके दोनो तरफ हाथ रख कर उसके चेहरे पर झुक कर कहती है "देखो काक्रोच अगली बार अगर किसी लड़की के करीब नजर आए तो पहले तुम्हारे हाथ तोडूंगी फिर पैर फिर सर ..."वो लड़की आगे बोल ही रही थी तभी उसे अहसास होता है वो लड़का उसके बहुत करीब आ गया था उसके होठ खामोश हो जाते है वो लड़का धीरे सेकहता है .!!"और कंटिन्यू करो प्रिंसेज.!!वो ये कहते हुए उसकी कमर पर पकड़ बनाता है तभी वो लड़की उसके पेट में घुटना मरते हुए कहती है .!!"ओय शरम कर खोते दे पुत्तर!!तुझ से तीन साल छोटी हु!!" इतना बोल कर वो उससे अलग होती है और आगे बढ़ जाति है "अरे प्रिंसेज रुको तो.!!" "आ जा चाय पिलाती हु तुझे.!!"वो लड़की ये कहते हुए आगे बढ़ रही थी वो लड़का पहले न में सर हिलाता है फिर प्रिंसेज प्रिंसेज कहते हुए उसके पीच चल देता है ______________________ "मिस ठाकुर मेरे केबिन में आइए अभी .!!"एक लड़का एक लड़की को स्टाफ के सामने गहरी नजरों से देखते हुए कहता है वो लड़की इधर उधर देखती है तो सब उसे ही घूर रहे थे माना करने का कोई चांस ही नही था वो लड़का उसे कहकर अपने केबिन की तरफ चला जाता है और वो लड़की भी उसके पीछे पीछे ही अंदर आती है वो लड़की जैसे ही केबिन के अंदर आती है वो लड़का उसे साइड में बनी दीवार से चिपका के खड़ा कर देता है और कुछ पलों के लिए उसकी आंखों में देखता रहता है वही वो लड़की हैरानी से उसे ही देख रही थी फिर वो लड़का एक झटके से उस लड़की के होठों को अपने मुंह में भर लेता है और wildly उन्हें चूसने लगता है Us लड़की के सांसें तेज हो गई थी करीब पच्चीस मिनट तक उसे किस करने के बाद वो लड़का उस लड़की की गर्दन पर अपने होठ रख देता है और वहां पर बाइट करते हुए कहता है !!"समझा देना उसे अगली बार तुम्हारे करीब आया तो वो जिंदा नही बचेगा!!और तुम उसने आज तुम्हे बस छुआ है !!तो उसकी सजा ये है !!अगर उसने और कुछ किया तो मुझे नही पता मैं क्या कर जाऊंगा .!!" ___________ ये था कहानी का प्रोमो _______ किरदार परिचय कहानी के सबसे जरूरी हिस्सा होते है उसके किरदार तो सबसे पहले मिलते है अपनी नई कहानी You are Mine ठाकुर खानदान रूद्र सिंह ठाकुर (कहानी के मेल लीड ठाकुर इंडस्ट्रीज के मालिक !एक अकडू कोल्ड हार्टेड पर्सन !!गुस्से के देवता महाकाल के भक्त!!और गुस्सा भी उनके जैसा ही पाए है) कात्यायनी सिंह ठाकुर (रुद्र की दादी सा) राजबीर सिंह ठाकुर (रुद्र के दादा सा) दिविजय सिंह ठाकुर (रुद्र के डैड!एक बहुत ही अमीर हस्ती ) अंतरा सिंह ठाकुर (रुद्र की मॉम और दिविजाय की की बैटर हाफ) अनुमेधा सिंह ठाकुर (रुद्र की छोटी बहन) राघव सिंह ठाकुर (रुद्र के बड़े पापा और दिविजय जी के बड़े भाई) आरती सिंह ठाकुर (राघव जी की वाइफ) आदित्य सिंह ठाकुर (राघव और आरती के बेटे सुहाना सिंह ठाकुर (आदित्य की वाइफ) अमान ठाकुर (आदित्य सुहानी का दो साल का बेटा) महिमा सिंह ठाकुर (राघव और आरती जी की बेटी और अरमान की चोटी बहन) मृत्युंजय सिंह ठाकुर (रुद्र के चाचू और दिविजा जी के छोटे भाई) अहिल्या सिंह ठाकुर (मृत्युंजय जी के वाइफ ) महक सिंह ठाकुर , अनंत ठाकुर (उनके बच्चे) (उफ्फ इतने सारे किरदार याद भी नहीं होने वाले मुझे) अच्छा है फीमेल लीड की फैमिली छोटी सी है मीरा राठौर(फीमेल लीड) शुभ राठौर(मीरा के डैड) मन्नत राठौर (मीरा की मोम) मानसी राठौर (मीरा की छोटी बहन) चलिए कहानी शुरू करते है ..
© Copyright 2023 All Rights Reserved