"अनोखा अतिथि" एक हल्की-फुल्की कॉमेडी कहानी है, जो एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाले मक्खन लाल और उनके घर आए अजीबो-गरीब मेहमान गजानंद जी की हरकतों के इर्द-गिर्द घूमती है। गजानंद जी के अनोखे अंदाज़ और उनकी मजेदार हरकतों से पूरा मोहल्ला परेशान हो जाता है। क्या मक्खन और उनके पड़ोसी इस 'अनोखे अतिथि' से छुटकारा पा सकेंगे, या उनकी जिन्दगी हमेशा के लिए हंसी और उथल-पुथल में बदल जाएगी?
© Copyright 2023 All Rights Reserved