सनक एक ऐसा शब्द है जो कानों में जैसे ही पड़ता है तो व्यक्ति सोचने पर मजबूर हो जाता है की आखिर कैसी सनक होगी यू तो यह एक प्रकार का जुनून ही होता है यह जुनून अगर किसी उलझे व्यक्ति के अंदर जाग जाए तो कठिन से कठिन रास्ते पर चलकर वह अपनी मंजिल पा लेता है लेकिन अगर यह जुनून किसी अपराधिक मानसिक स्थिति वाले व्यक्ति के अंदर जाग जाए तो वह तबाही ला सकता है आइये हम आपको ले चलते हैं ऐसी ही एक कहानी " सनक एक ख़ूनी खेल " यह एक ऐसी कहानी है जिसमें एक प्रोफ़ेसर बचपन से ही एक सनक में जी रहा था लेकिन उसकी भोली सूरत और सुलझी हुई बातों से कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि वह शख्स अपनी सनक में इतना खूंखार दरिंदा हो सकता है अपनी इसी शख्सियत की आड़ में उसने रचा एक बहुत ही भयानक खूनी खेल इस खेल में बलि चढ़ गई अनेक मासूम और बेगुनाह लड़कियां जिनको वह बहुत ही बेरहमी से रेप करके मार देता था ...... आखिर क्यों कोई उसे पहचान नहीं पाया ....? क्या गलती थी उन लड़कियों की.... ? क्या कोई उस ख़ूनी दरिंदे को रोक पायेगा .....? क्यों उस शख्स में इतनी सनक भरी थी .....? क्या वजह थी की वह इतना खूंखार था.....? क्या होगा जब सच सामने आएगा ..... कानून उसे सजा देगा या फिर वह कोई साजिश करके निकल जाएगा?" इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए " सनक ( एक ख़ूनी खेल ) "
© Copyright 2023 All Rights Reserved